Abhi Bharat

नवादा : शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन, बोलेरो पर लदी देशी शराब व स्प्रिट के साथ एक महिला गिरफ्तार

सन्नी भगत

नवादा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गाँव में अवैध शराब निर्माण को लेकर डीआइयु टीम के द्वारा छापेमारी की गई. जहां देसी शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.

बता दें कि डीआईयु की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गांव में अवैध रूप से मिनी देसी शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. उसी के आलोक में आज डीआईयु की टिम व मुफ़सिल थाना की पुलिस छापेमारी करने गई और समाय गांव के ही निरंजन सिंह के घर के आगे एक लक्जरी वाहन मे लदी भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया और निरंजन सिंह के घर से भारी मात्रा में तैयार शराब एवं कच्चा स्प्रिट समेत शराब बनाने के उपकरण को जप्त किया गया.

वहीं पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मौके से सभी शराब निर्माण में जुटे कारोबारी वहां से भागने में सफल रहे. फिलहाल, पुलिस ने सभी सामानों को जप्त कर थाने ले आया है एवं गांव के ही निरंजन सिंह पर एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दूसरी ओर गोविंदपुर पुलिस ने देर रात्रि में माधोपुरा में रात्रि गश्ती के दैरान एक बोलेरों WB 38J – 7771 में लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया और मौके से एक बाइक BR 27H-6458 को भी जब्त किया गया. साथ ही मौके से दो कारोबारी भी गिरफ्तार किये गए.

You might also like

Comments are closed.