Abhi Bharat

नालंदा : जीवित्पुत्रिका व्रत करने के लिए साग तोड़ने गयी महिला की सर्पदंश से मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

प्रणय राज

नालंदा में शनिवार को अपने पुत्र के लम्बी उम्र की कामना के लिए जिउतिया (जीवित्पुत्रिका) व्रत के लिए साग तोड़ने गयी एक महिला की मौत सर्पदंश से हो गयी. महिला की मौत की पुष्टि के बाद परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा सदर अस्पताल में हंगामा करने लगे. घटना लहेरी थाना अंतर्गत मुरारपुर मोहल्ला की है.

हालांकि महिला की जान बच सकती थी मगर परिजन सर्प दंश के बाद महिला को अस्पताल न लाकर झाड़ फूंक के चक्कर में रह गये और करीब दो घंटे तक जब वह होश में नहीं आयी तब उसे लेकर अस्पताल पहुँचे. जहां चिकित्सकों द्वारा मौत की पुष्टि किये जाने के बाद हंगामा करने लगे.

वहीं हंगामा की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच समझा बुझाकर मामला शांत कराया. मृतका सीताराम की पत्नी शांति देवी थी. मोहल्ले वासियों ने बताया कि महिला जिउतिया पर्व के लिए खेत से साग तोड़ने गई थी. जहां सर्प ने डंस लिया. घटना के बाद परिजन इलाज के बजाय महिला का झाड़ फूंक कराने लगे. उसी में देर हो गयी और उसकी मौत हो गई.

You might also like

Comments are closed.