Abhi Bharat

नालंदा : निर्माण के एक माह के अंदर टूटने लगी साढ़े 10 करोड़ की लागत से बनी सड़क

प्रणय राज

https://youtu.be/SuyCcdE_iD4

नालंदा में प्रधानमंत्री सड़क योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. करीब साढ़े दस करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित सड़क एक माह में ही टूटने लगी है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहनों को चलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इधर, घटिया निर्माण की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस मामले की जाँच दूसरे विभाग के कार्यपालक अभियंता से कराये जाने की बात कही.

डीएम ने कहा कि जाँच के बाद सम्बंधित एजेंसी और विभागीय अभियंता पर करवाई की जाएगी. दरअसल यह पूरा मामला थरथरी प्रखंड के कचहरिया पंचायत के हांसेपुर गांव से कचहरिया होते हुए जूडी गांव का है. करीब 6 किलो मीटर की इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग हरनौत प्रमंडल के माध्यम से  कराई गई थी.

इलाके के मुखिया सुनील कुमार उर्फ़ पप्पु का कहना है कि निर्माण एजेंसी को उन्होंने आगाह किया था. बावजूद इसके ठेकेदार ने मनमानी तरीके से पूरी तरह घटिया निर्माण किया है. यानि सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि नालंदा में केंद्र के पैसे का बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.