नालंदा : आग ताप रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या

प्रणय राज
नालंदा के मानपुर थाना इलाके के केवल बिगहा गाँव में एक सिरफिरे युवक ने बुधवार की अहले सुबह एक वृद्ध को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.
बताया जाता है कि मृतक रामप्रसाद चौहान अपनी पत्नी, पोते और गाँव के कुछ लोगों के साथ आग ताप रहे थे. इसी बीच गाँव के एक युवक चुरावन चौहान बार बार गली में आ जा रहा था. इसी बीच मृतक ने उससे पूछा कि क्यों बार बार आ जा रहे हो तो उसने गुस्से में आकर बोला कि तुम्हे ही गोली मारने आए हैं और बोलते के साथ ही उसने राम प्रसाद चौहान को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थानाध्यक्ष गाँव पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि परिजनों द्वारा हत्या के कारणों के बारे में कुछ विवाद नहीं बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र संजय चौहान द्वारा चुरावन चौहान के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी हत्या करने के बाद गाँव छोड़ कर फरार हो गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Comments are closed.