Abhi Bharat

नालंदा : नशा मुक्ति दिवस पर जदयू महिला प्रकोष्ठ ने महिला समागम का किया आयोजन

प्रणय राज

https://youtu.be/fz4_Zd1cEYc

नशा मुक्ति दिवस के मौके पर बिहार शरीफ के कर्पूरी भवन में जेडीयू महिला प्रकोष्ट द्वारा आयोजित महिला समागम के मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन राज्य  सभा सदस्य आरसीपी सिंह ने किया.

इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आयी भारी संख्या में महिलाओ ने हिस्सा लिया. वहीं राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं और बच्चियों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने ख़ास नशा बंदी के ऊपर जोर देते हुए कहा की चाहे कोई भी हो इस धंधे को करने वाले कभी बच नहीं सकता उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी. उन्होंने इस शराब बंदी अभियान में महिलाओ को आगे आने की अपील की. पंचायती राज में 50 फीसदी व नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा छात्राओं को पढ़ाई से लेकर रोजगार तक के लिए छात्रवृति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई तरह के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. ताकि वो अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बन सके. बेटियों को भी आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद के साथ उनके प्रशिक्षण व ऊंची शिक्षा की व्यवस्था की गयी है. शराब बंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह रोकने में अपनी अहम भूमिका निभाई और इन सब चीजों के रोकथाम के लिए जानकारी दें ताकि इस कुप्रथा को समाज से समाप्त किया जा सके.

इस मौके पर विधान पार्षद रीना यादव , जदयू समाज सुधार वाहिनी की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह , महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष वसुंधरा सिन्हा , जदयू जिलाध्यक्ष वनारस प्रसाद सिन्हा के अलावे कमिटी के सभी नेता मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.