नालंदा : सड़क हादसे में पोते की मौत दादा जख्मी

प्रणय राज
नालंदा थाना इलाके पनहेसा गाँव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए.

बताया जाता है कि सिलाव निवासी संतोष कुमार के 27 वर्षीय कुमार सौरभ अपने दादा सरयुग प्रसाद के साथ बिहारशरीफ आ रहे थे. इसी बीच पनहेसा के समीप निर्माणधीन फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी.
वहीं घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत्तक और घायल दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुँचे परिजनो की चीख पुकार मच गई.
Comments are closed.