Abhi Bharat

नालंदा : राज्यपाल लालजी टण्डन ने राजगीर में विद्यालय के वार्षिकोत्सव में की शिरकत

प्रणय राज

https://youtu.be/hvD6mrUBVRE

नालंदा में मंगलवार को राजगीर के हसनपुर स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया.

इस मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन राज्यपाल के द्वारा भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा राज्यपाल को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.

वहीं राज्यपाल ने इस विद्यालय की शिक्षण पद्धति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में केवल शिक्षा दी जाती है बल्कि बच्चों को संस्कार भी सिखाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह भूमि ज्ञान की भूमि रही है जहां भगवान बुद्ध और महावीर जैसे महापुरुषों ने देश दुनिया को ज्ञान का संदेश दिया है.

You might also like

Comments are closed.