Abhi Bharat

नालंदा : बिहार शरीफ में नामी कम्पनियों के नकली कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट बेचे जाने का खुलासा, तीन दुकानदार गिरफ्तार

प्रणय राज

https://youtu.be/-alD1x2f6a0

बिहार शरीफ के कई श्रृंगार दुकानों में नामी कंपनियों के नकली कॉस्टमेटिक सामान धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अधिकारियों ने शहर के भरावपर स्थित तीन बड़े दुकानों में छापेमारी करके करीब 50 लाख रूपये मूल्य के नकली कॉस्टमेटिक सामान को बरामद किया.

बता दें कि कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि दुकानों से करीब 1800 प्रोडेक्ट को बरामद किया गया है जो सभी नकली है. बड़े कंपनियों के नाम पर लोग झांसे में आकर इस तरह के नकली क्रीम, पाउडर, फेश वाश, नेल पॉलिश व लिपस्टिक सहित अन्य तरह के सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीद लेते थे. पिछले कुछ माह से बिहार शरीफ में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के सामान को कोई भी दुकानदार कम्पनी से सामान खरीद नहीं रहे थे. मगर कई श्रृंगार दुकानों में बेचा जा रहा था. कंपनी द्वारा जाँच करने पर पता चला कि भरावपर आदर्श बाजार स्थित टॉप गिफ्ट सेंटर, अरविन्द श्रृंगार स्टोर और दुल्हन श्रृंगार स्टोर द्वारा नकली सामानों को खरीद कर हॉलसेल रेट पर दुकानदारों को बेचा जा रहा है.

पुष्टि होने पर दिल्ली से आये अधिकारियों ने लहेरी थाना पुलिस की मदद से तीनों दुकानों में छापेमारी की गयी। जहाँ से करीब 50 लाख रूपये मूल्य के 1800 प्रोडेक्ट को बरामद करते हुए मौके से तीन दुकानदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

You might also like

Comments are closed.