Abhi Bharat

नालंदा : फ़र्जी निकला सीएसपी कर्मी से लूट का मामला, लूट की रुपयों के साथ सीएसपी कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रणय राज

https://youtu.be/2cAO52nRa20

नालंदा में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से 96 हजार रूपये लूट की घटना का नालंदा पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में उद्भेदन करते हुए रूपये के साथ सीएसपी कर्मी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया. रूपये हड़पने की नियत से उसने लूट की मनगढ़ंत बात संचालक और पुलिस को बतायी थी.

डीएसपी इमरान पवेरज ने बताया कि लहेरी थाना इलाके के नाला रोड में 28 नवंबर को साठोपुर स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा कर्मी संतोष कुमार से 96 हजार रुपए लूट की बात कही गयी. पुलिस जब लूट की घटना पर जाकर लोगों से पूछताछ की तो किसी दूकानदार ने उस जगह लूट की बात नहीं बतायी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला पर उसमें भी कही भी लूट का कोई फुटेज नहीं मिला. जबकि कर्मी संतोष कुमार द्वारा संचालक को बताया गया कि जब वह बैंक से रूपये निकासी कर ग्राहक सेवा केंद्र आ रहा था. उसी वक्त नाला रोड में लुटेरे हथियार का भय दिखाकर बाइक को धक्का देकर उसे गिरा दिया उसके बाद रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. मगर पुलिस को लूट की घटना या आस-पास कही लूट का प्रमाण नहीं मिला.

इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले जब सख्ती से पुछताछ की तो उसने रूपये से भरे बैग को अपने जान पहचान के एक रिक्से वाले को देने की बात कही. पुलिस ने रिक्शे वाले के पास से बैग बरामद किया तो उसमें रूपये रखे थे. इसके बाद पुलिस ने संचालक कुमुद रंजन के  ब्यान पर केस दर्ज कर कर्मी को जेल भेज दिया. कर्मी ने रुपये हड़पने के उद्देश्य से लूट की बात बतायी थी.

You might also like

Comments are closed.