नालंदा : सीएम नीतीश कुमार करेगें तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का उद्घाटन, गजल गायक पंकज उदास बिखेरेगें अपनी गायिकी का जलवा

प्रणय राज
नालंदा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. आज शाम महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा.

इस मौके पर पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार स्थानीय विधायक रवि ज्योति शामिल होंगे. संस्कृतिक कार्यक्रम में गजल गायक पंकज उदास समेत अन्य नामचीन कलाकार तीन दिनों तक अपनी गायिकी का जलवा बिखेरेगें. महोत्सव में इस बार ग्राम श्री मेला में 148 स्टॉल लगाया जा रहा है. जिसमें एक ब्लॉक में 30 स्टॉल विभागीय होगा. इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम का स्टॉल लगाया गया है.
बता दें कि महोत्सव को लेकर पंजाब हरियाणा राजस्थान, गुजरात, झारखंड उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व बिहार के विभिन्न जिलों के नाम चीजों की स्टॉल लगाई गई है.
Comments are closed.