Abhi Bharat

नालंदा : सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर के रत्नागिरी विश्व शांति स्तूप के 49वें वार्षिकोत्सव में की शिरकत

प्रणय राज

https://youtu.be/mlB-Q3SKh7k

राजगीर के रत्नागिरि पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप के 49 वें वार्षिकोत्सव समारोह में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुँचे. जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की.

वहीं पूजा अर्चना के बाद वार्षिकोत्सव समारोह में हिस्सा लेने आए चीन, जापान सहित अन्य देशों के बौद्ध पर्यटकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भगवान बुद्ध की राह पर चलने से ही विश्व में शांति कायम रहेगी. राजगीर का विश्व शांति स्तूप शांति व मैत्री का प्रतीक है. भारत व जापान ने मिलकर इसे शांति की स्थापना के लिए बनवाया था. यह विश्व में शांति की मिसाल कायम करता है.
महात्मा गांधी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन विश्व में सत्य व शांति के लिए किया गया. महाभिक्षु निशिदात्सु फूजी गुरुजी ने भगवान बुद्ध के बताये गये रास्ते पर चलकर शांति के लिए स्तूप बनवाया. सीएम ने कहा कि यहीं के गृद्धकूट पर्वत पर भगवान बुद्ध ने उपदेश दिया था. फूजी गुरुजी ने यहां शांति स्तूप बनवाया था.

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार और ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार को विश्व शांति स्तूप के पुजारी टी ओको नोगीकी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जापान के सीजीसी कंपनी के अध्यक्ष ए होरियूची, विश्व शांति स्तूप के पुजारी टी ओको नोगीकी, बुद्ध सोसायटी की श्वेता महारथी ने डीएम डॉ त्यागराजन एस मोहन राम, एसपी आयोजन समिति के सदस्य डॉ. जर्नादन उपाध्याय मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.