Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री ने राजगीर में 67 योजनाओं का शिलान्यास और सात योजनाओं का किया उद्घाटन

प्रणय राज

https://youtu.be/OCiQSQE_r7c

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में गुरुवार को राजगीर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिलाव प्रखंड के नानंद गाँव में 222.34 करोड़ की लागता से 67 योजनाओ का शिलान्यास और 27.93 करोड़ की लागत से सात योजनाओं का उद्घाटन किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मंच से विकास योजनाओं के बारे में और महिला सशक्तिकरण के बारे में सभा को संबोधित कर रहे थे उसी समय दर्शक दीर्घा  एक महिला ने दहेज बंदी कानून पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. महिला ने कहा कि कहां दहेज बंद हुआ है तो नीतीश कुमार ने अपनी दलील देते हुए  कहा कि दहेज बंद करने के लिए अभियान तो चल ही रहा है और उन्होंने कहा कि दहेज लीजिए नहीं और दहेज दीजिए नहीं और एक अनुरोध करेंगे कि अगर कोई आपकी जानकारी में दहेज ले उसके शादी-विवाह में मत जाइए. अगर आप नहीं जाइएगा लोग दहेज लेना बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि जो यहां काम हुआ है. वह बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में और नगर निकायों में 50% का आरक्षण दिया गया है.

वहीं मुख्यमंत्री ने सरकारी मंच से हीं आगामी तीन मार्च को पटना में आयोजित होने वाली संकल्प रैली में लोगो को आने का निमंतरण देते हुए लोगो को पटना आने की अपील की.

You might also like

Comments are closed.