Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के जरासंध अखाड़ा का किया निरीक्षण

प्रणय राज

https://youtu.be/NG93aBBHT9I

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को राजगीर के ऐतिहासिक जरासंध अखाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का अवलोकन कर इसके सौंदर्यीकरण के लिए पहल शुरू की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से यह पहल की गई है क्योंकि यह आरकेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का आरकेलॉजिकल साइट है, राज्य सरकार चाह कर भी इसमें कुछ नहीं कर सकती है. हम लोगों ने आरकेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को सलाह दी है कि इसका सौंदर्यीकरण करें. इसके लिए जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी उसे राज्य सरकार मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरकेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और बिहार  पर्यटन विभाग के अधिकारियो के साथ एक बैठक की जाएगी, उसमें इसके सौंदर्यीकरण का खाका तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजगीर में कई ऐसे साइट्स है जिनका अभी सौंदर्यीकरण किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों का भी विकास किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए यह और आकर्षक बन जाए.

बता दें की महाभारत काल में इसी स्थल पर भीम और मगध नरेश जरासंध के साथ मल्ल युद्द हुआ था. जिसमे भीम ने जरासंध का वध किया था. काफी दिनों से यह स्थल उपेक्षित था. यहां किसी प्रकार का न तो विकास हुआ था और न ही सौंदर्यी करण. 

You might also like

Comments are closed.