Abhi Bharat

नालंदा :15 फीट नीचे गड्ढे में पलटी ट्रैक्टर, एक मजदूर की मौत एक जख्मी, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

प्रणय राज

नालंदा में दीपनगर थाना इलाके के महानंद पुर गाँव के समीप अनियंत्रित हो कर ट्रेक्टर पलट गई, जिससे एक मजदुर की मौत मौके पर हो गयी जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर महानंदपुर के समीप बिहार शरीफ रांची को जाम कर दिया.जिससे इस मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.

दरअसल यह ट्रेक्टर बेलदारीया पर गाँव से बालू अनलोड कर ईंट लोड करने के लिए गिरियक जा रहा था. इसी बीच बिहार शरीफ की ओर आ रही ट्रक से चकमा दिया जिससे ट्रेक्टर चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रेक्टर 15 फीट गढ्ढे में पलट गयी. जिससे ट्रेक्टर पर बैठे विजवनपर गाँव निवासी मुकेश यादव का पुत्र अनिल यादव ट्रेक्टर से चप गया और मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा प्रकाश यादव का पुत्र लल्लू घायल हो गया. वहीं चालक घटना के बाद फरार हो गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, बिहार शरीफ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन और दीपनगर थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और आक्रोशित परिजनों को मुआवजा देने का आश्वाशन दिया. तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और यातयात शुरू करवाया जा सका. अनुमण्डल पदाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आपदा के तहत मृतक के परिजन को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.