Abhi Bharat

मुजफ्फरपुर : मुटूथ फाइनेंस कंपनी पर धावा बोल हथियार के बल पर 10 करोड़ के सोने की लूट

एम के सिंह

सूबे के नये डीजीपी की चेतावनी को धत्ता बताते हुए उत्तर बिहार के प्रमुख औद्योगिक शहर मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बुधवार को 10 करोड़ रुपए से अधिक का सोना लूट लिया और फिल्मी अंदाज में मौके से फरार हो गए. लूट की यह बड़ी घटना शहर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में घटित हुई है.

हथियारबंद अज्ञात लुटेरों ने मुथूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय को निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी कंपनी के कार्यालय में ग्राहक बनकर घुसे और मौका पाते ही हथियार के बल पर सभी कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी से पांच बैग सोना लूट लिया जिसकी अनुमानित कीमत करीब दस करोड़ रुपए से ज्यादा बतायी जा रही है.

लूट के इस वारदात के दौरान अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर का सिर भी फोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. बाद में जिले के एसएसपी एवं स्थानीय डीएसपी भी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंचे. एसएसपी कंपनी के कर्मचारियों से पुछताछ में जुटे हैं. मुजफ्फरपुर में घटित लूट की इस बड़ी वारदात ने एक बार फिर पुलिस- प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है. अब देखना यह है कि मुजफ्फरपुर पुलिस समय रहते लूटेरों के गिरेबान तक पहुंच पा रही है या नहीं.

You might also like

Comments are closed.