Abhi Bharat

मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे खेसारीलाल यादव

राजीव रंजन शर्मा

मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस एक्यूट सिंड्रोम (एईएस) पीड़ित मासुमो बच्चों को देखने के लिए गुरुवार को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एसकेएमसीएच पहुंचे. जहां खेसारी लाल यादव जैसे ही बच्चों को देखने और उनके परिजनों से मिलने पहुंचे तो प्रशंसको की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं खेसारी लाल को अस्पताल से बाहर निकालने के लिए एसपी को भी आगे आना पड़ा. खेसारी लाल ने मुजफ्फरपुर डीएम से मुलाकात कर राहत कोष में दान भी दिया.

बता दें कि कि खेसारी लाल यादव के आने से पहले ही बहुत सारे लोग अपना फोन लेकर अपने चहेते हीरो को देखने के लिए इंतजार करने लगे थे. उनके पहुंचते ही पीड़ित बच्चों के परिजन भी भोजपुरी स्टार के साथ सेल्फी लेने में दिखाई देने लगे. वहीं इसके बाद अस्पताल की लॉबी में भयंकर भीड़ जमा हो गई और आवाजाही पुरी तरह से प्रभावित हो गई. जिस कारण वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और भीड़ आगे न बढ़े इसकेे लिए मेन गेट को बंद कर दिया गया और अस्पताल परिसर में मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई.

वहीं खेसारी लाल यादव ने चमकी बुखार के सम्बंध में मुजफ्फरपुर डीएम से भी मुलाकात की और इस विषय पर उनसे चकरच की. साथ ही राहत कोष में अपनी तरफ से सहायतार्थ राशि का चेक भी प्रदान किया.

You might also like

Comments are closed.