Abhi Bharat

मुंगेर : सांसद ललन सिंह ने दिवंगत कांस्टेबल स्नेहा के परिजनों से की मुलाकात, स्नेहा के पिता ने पैरों पर गिरकर मांगी इंसाफ की भीख

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/zOMp6mWRhAE

मुंगेर में मंगलवार को सीवान की महिला कांस्टेबल स्नेहा की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व निवर्तमान जदयू सांसद राजीव रजन उर्फ़ ललन सिंह और विधान पार्षद संजय सिंह स्नेहा के परिजनों से मिलने के लिए नौवागढ़ी पहुंचे. वहीं मंत्री के घर पहुंचते देख स्नेहा के पिता सांसद के पैर पकड़कर कर रोने लगे और अपने बेटी का इंसाफ की मांग करने लगे. सांसद ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुचायेंगे और इस मामले में जो भी दोषी अधिकारी है बक्शे नहीं जाएंगे.

दरअसल, मुंगेर की बेटी स्नेहा हत्याकांड का मामला दिनों दिनों जोड़ पकड़ता जा रहा है. वहीं स्नेहा की मौत का राज और सीवान पुलिस द्वारा सड़ी गली लाश परिजनों को सौंपना और मुंगेर व सीवान पुलिस की बर्बरता को लेकर परिजनों सहित जिले में लोगो का आक्रोश बढ़ रहा है. स्नेहा हत्यकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर जिले में कई तरह के कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. इसी मामले को लेकर आज मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह स्नेहा के परिजनों व ग्रामीणों से मिलने पहुंचे. स्नेहा के पिता ने सारी जानकरी सांसद को बतायी और उच्च स्तरीय जाँच की मांग की.

वहीं मिडिया से बात करते हुए मुंगेर सांसद ने कहा कि इस घटना के तथ्यों को वे मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे और बिहार की जनता को पता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय करते है अन्याय नहीं करते. वहीं स्नेहा के पिता का कहना है मुंझे इंसाफ चाहिए और नीतीश जी उच्च स्तरीय जाँच कराये अगर, ऐसा नहीं होता है तो बिहार में अन्य बेटियों का क्या हाल होगा.

बता दे कि मुंगेर की नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी गांव की रहने वाली स्नेहा सीवान जिला में महिला कॉन्सटेबल के पद पर थी और एक जून को मिडिया में खबर आयी कि उसने अपने पुलिस लाइन स्थित कमरे में खुदखुशी कर ली है. इस घटना के बाद चार दिन महिला कॉन्सटेबल का शव अपने गृह क्षेत्र आया था लेकिन परिजनों ने शव को देखकर उसे पहचाने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था यह शव जवान स्नेहा के बजाए किसी बूढ़ी महिला का है जिसके दांत भी टूट चुके हैं. जिसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने इस मामले को लेकर सड़क जाम कर दिया. बाद में एसपी गौरव मंगला के आश्वासन कि स्नेहा का डीएनए टेस्ट कराये जाएगा, के बाद परिजनों को शव सौप दिया. वहीं परिजनों ने मानवता के आधार पर स्नेहा का शव मानकर दाह संस्कार कर दिया.

You might also like

Comments are closed.