Abhi Bharat

मुंगेर : अररिया में कार्यरत पीडब्ल्यूडी के अनुसेवक के बंद पड़े घर मे लाखों की चोरी, पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद हुए चोर

अमृतेश सिन्हा

मुंगेर में शातिर चोरों ने अररिया जिला में कार्यरत पीडब्लू विभाग के एक अनुसेवक के बंद पड़े घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पड़ोसियों द्वारा सुचना के बाद अनुसेवक ने बुधवार को मुंगेर आकर कासिम बजार थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कराई.

बताया जाता है कि कासिम बजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर नरायन नगर कॉलनी स्थित अररिया जिला में कार्यरत पीडब्लू विभाग के अनुसेव रामनाथ गुप्ता के बंद पड़े घर में बीती रात अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी आभूषण एलसीडी टीवी सहित लाखो रूपये का समान चुरा लिया. चोरी की ये घटना उनके पड़ोसी के घर में लगे सीसीटवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसके आधार पर चोरो द्वारा करीब ढाई घंटे तक घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सीसीटवी फुटेज में दो की संख्या में चोर देर रात 12 :40 में ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया, जिसके बाद दोनों चोर सुबह दो बजकर 43 मिनट पर घर के अंदर से दो बैग व एक एलसीडी टीवी निकलते देखे गए.

वहीं अनुसेव रामनाथ गुप्ता ने बताया कि घर में उनकी पत्नी उर्मिला गुप्ता और छोटी बहु पूनम कुमारी रहती है जो कि छठ पर्व के बाद अपने सीआईएसफ पुत्र सुमन के पास गोवा गए हुए है. जिसके कारण 20 दिनों से घर बंद पड़ा है. उन्होंने कहा की चोरी की घटना से दो दिन पूर्व काम से अररिया गए थे. उन्होंने कहा कि पड़ोसियों द्वारा जानकरी मिलने के बाद जब घर पहुंचे तो देखा घर में गोदरेज टूटा हुआ था और घर के सामन बिखरे पड़े थे. उन्होंने बताया कि चोरो ने आभूषण, टीवी व नगद रूपये आदि चोरी की है.

You might also like

Comments are closed.