Abhi Bharat

मुंगेर : सिविल कोर्ट के पेशकार रहस्मय परिस्थितियों में लापता, सड़क किनारे खड़ी मिली स्कूटी

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/yUgmEXGqXt8

मुंगेर व्यवहार न्यायालय के एडीजे वन के पेशकार का अचानक लापता हो जाने से शहर में सनसनी फैल गई. सोमवार को ड्यूटी कर न्यायालय परिसर से निकले, कितु पेशकार घर नहीं पहुंचे. दोपहर बाद से परिजन ने खोजबीन शुरू की. कितु देर शाम तक पेशकार का कोई अता-पता नहीं चल सका है. खोजबीन के दौरान उनकी स्कूटी कष्टहरणी घाट पर लावारिश अवस्था में मिली है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

बताया जाता है कि कासिम बजार थाना क्षेत्र वेलन बाजार बंगाली टोला के तपश कुमार दास सोमवार को घर से ड्यूटी के लिए निकला. वह मुंगेर व्यावहार न्यायालय के एडीजे वन के पेशकार के पद पर कार्यरत है. ड्यूटी खत्म होने के बाद उसने परिजनों से बात भी की और बताया कि वह घर लौट रहे हैं, कितु काफी देर होने पर जब वह घर नहीं पहुंचे, तब परिजनों को चिता होने लगी और परिजनों ने खोजबीन शुरु की दी. परिजन जब कष्टहरणी घाट के समीप पहुंचे तो वहां पर उसकी स्कूटी लावारिश अवस्था में मिला. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि यह स्कूटी 12:30 बजे से ही खड़ी थी. जिसके बाद परिजनों को गंगा में डूबने की आशंका होने लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद जिला जज भी कष्टहरणी गंगा घाट पहुंचे. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस की मदद से गोताखोरों ने कष्टहरणी घाट पर गंगा में काफी खोजबीन की, मगर कुछ भी पता नहीं चल पाया. परिजनों द्वारा मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इधर, पुलिस द्वारा पेशकार के लापता होने के पीछे उनके गंगा में डूबने की आशंका जाहिर की गई. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोर की मदद से गंगा में खोजबीन कराई. लेकिन सफलता नहीं मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

You might also like

Comments are closed.