Abhi Bharat

मुंगेर : एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह के पक्ष में अमित शाह ने की सभा

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/N-KpimR_bB0

मुंगेर में बुधवार को एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभा की. सभा मे अमित शाह ने राहुल गांधी सहित विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

बता दें कि सफिया सराय के कृषि बाजार समिति के परिसर में आज एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी सभा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे विगत 4 माह में 255 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं, इस दौरान उन्हें हर जगह केवल मोदी की ही आवाज सुनाईदेती है. उन्होने कहा कि देश के चारो दिशाओं से आवाज आती है कि नरेंद्र मोदी दुबारा प्रधामंत्री बने. नेहरू गांधी परिवार ने देश में 55 साल तक राज्य किया जबकि बिहार में लालू रावडी परिवार 15 साल तक राज किया. उसके जंगलराज में विकास का एक भी कार्य नहीं हुआ 2014 में बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में मैंडेट दिया और इस 5 साल में केंद्र सरकार 50 करोड़ गरीबों के लिए 133 योजनाएं चलायी. इस दौरान 7 करोड़ गरीब माताओं के घरों में गैस चूल्हा दिया गया. आज आठ करोड़ो गरीबों के घरों में शौचालय पहुंचाया जा चूका है ताकि सम्मान के साथ जी सकें. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार के नीतीश सरकार ने हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया ढाई करोड़ लोगों को अपना घर दिया गया 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिला. अब तक 23 लाख 52 हजार लोगों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया.

उन्होंने राहुल गाँधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गांधी नेहरू परिवार ने 55 साल तक देश में शासन किया और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया. बिहार के लोग लालू राज को याद कर सिहर उठते हैं, बिहार में जातिवाद भ्रष्टाचार आदि बढ़ा. उन्होंने कहा कि 1990 से जब जब कांग्रेस की सरकार बनी तब तक सेना के जवानों का सर काटा गया. उन्होंने शहीद हेमराज के साथ घटित घटना को याद करते हुए कहा कि मौनी बाबा मनमोहन सिंह चुप रहे.

वहीं सभा मौजूद उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बिहार में 4 बार आए पर उनके मंच पर राजद का कोई बड़ा नेता नहीं दिखा. महागठबंधन में मारकाट मचा हुआ है तथा दोनों भाइयों का तेजस्वी एवं तेज प्रताप में बीच की स्थिति है. उन्होंने कहा कि मायावती के यहां राजद और कांग्रेस के लोग गए लेकिन उन्होंने समझौता नहीं किया. सीपीआई सीपीएम के साथ है और एनडीए के सभी नेता अमित शाह और रामविलास पासवान एक साथ गरीबों को बैलगाड़ी या लालटेन की जरूरत नहीं है. कहने वाले लोग देश को चाहिए या आतंकवाद की कमर तोड़ने वाली मजबूत सरकार चाहिए.

You might also like

Comments are closed.