Abhi Bharat

मोतिहारी : डॉन बनने के लिए नवोदित अपराधियों ने दिया सीएसपी लूटकांड को अंजाम

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिलावरपुर में घटित सीएसपी संचालक लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस लूटकांड का पर्दाफाश होने से केसरिया पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है.

बता दें कि सीएसपी संचालक से हुए लूटकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी को केसरिया पुलिस ने चुनौती के रुप में लिया था. केसरिया के थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत साहेबगंज थाने के अहियापुर निवासी शिवम सिंह एवं प्रतापपट्टी निवासी राजा सिंह को जब केसरिया थाना के बिजधरी से दबोचा तब पुरे मामले का खुलासा परत-दर-परत होने लगा. इन दोनों अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने साहेबगंज थाने के तेलिया छपरा से अनुज कुमार एवं केसरिया थाना के दिलावरपुर बाबा टोला से अवनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिसिया पुछताछ में नवोदित अपराधी शिवम एवं राजा ने सीएसपी लूटकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. इससे पहले एसबीआई सीएसपी संचालक प्रमोद कुमार ने उक्त दोनों अपराधियों की पहचान भी कर ली. उक्त दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि अवनीश एवं अनुज इस कांड में लाइनर की भूमिका में थे. नवोदित अपराधी शिवम एवं राजा ने पुलिस के समक्ष यह कहा कि वे डॉन बनना चाहते थे, इसीलिए सीएसपी संचालक से पैसे लूटकर हथियार खरीद लिया. हॉलाकि पुलिस हथियार की बरामदगी अभी तक नहीं कर सकी है. पुलिस ने अपराधी शिवम के पास से उसका स्वलिखित आत्मकथा से जुड़ा एक कागजात बरामद किया है. उक्त कागजात में शिवम ने अपराधी बनने की अपनी कहानी को विस्तार से लिखा है. शिवम ने अपनी आत्मकथा में अपने ही ग्रामीण मनोज सिंह द्वारा हथियार मुहैया कराने एवं नये-नये अपराधियों से मिलवाने की बात लिखी है. शिवम ने यह भी लिखा है कि अपराध जगत से आया हुआ पैसा वह मनोज सिंह को ही देता था.

पुलिस के मुताबिक इस लूटकांड में दो अन्य अपराधी भी शामिल हैं. उन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम का नेतृत्व केसरिया थानाध्यक्ष कंचन भास्कर कर रहे थे जबकि टीम में दारोगा लालसाहेब प्रसाद एवं एएसआई जीतेंद्र कुमार सिंह के अलावे सैपबल-सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

गौरतलब है कि विगत दो अप्रैल को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिलावरपुर हाईस्कूल के समीप सीएसपी संचालक प्रमोद कुमार से उस वक्त 3 लाख 25 हजार रुपये एवं लैपटॉप रखा बैग लूट लिया था जब वे साहेबगंज से पैसा लेकर दिलावरपुर स्थित अपने सीएसपी केन्द्र पर जा रहे थे.

You might also like

Comments are closed.