Abhi Bharat

मोतिहारी : सड़क दुर्घटना में घायल एबीवीपी के छात्र नेता की मौत, दो माह पूर्व हुई थी शादी

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित एमएस कॉलेज छात्र संघ के संयुक्त सचिव व एबीवीपी के मोतिहारी नगर इकाई के सहमंत्री 23 वर्षीय मुन्ना कुमार रंजन की गुरुवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई. कल सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने के बाद उन्हें मोतिहारी शहर के रहमानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान घायल छात्र नेता को 25 यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया इसके बावजूद डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने में असफल रही.

बता दें कि छात्र नेता मुन्ना कुमार रंजन की शादी बीते मई माह में हुई थी. वे जिले के पिपराकोठी थाना अन्तर्गत कुड़िया गांव निवासी वर्तमान सैनिक बोला राम के पांच संतानों में सबसे बड़े थे. छात्र संघ नेता की मौत की खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते भारी संख्या में एबीवीपी से जुड़े छात्र अस्पताल पहुंच गये.

शुक्रवार को भारी गहमागहमी के बीच मृत छात्र नेता के शव का मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. आज मृत छात्र नेता का शव जब उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजन बदहवास हो गये. मृतक की पत्नी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. गमगीन माहौल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय छात्र नेता को संगठन का ध्वज प्रदान कर अंतिम विदाई दी. छात्र नेता मुन्ना कुमार रंजन की सड़क दुर्घटना के बाद हुई मौत से पूर्वी चंपारण जिला एबीवीपी के सभी कार्यकर्ता बहुत आहत हैं. उनकी मौत के बाद सभी कार्यकर्ता पूरे क्रियाकलाप में निरंतर अग्रसर होकर हरेक परिस्थिति को संभाल रहे हैं. एबीवीपी की जिला इकाई ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा, रिशुराज, प्रियेश गौतम, उजाला कुमार, मुकेश सिह, अभिषेक आर्यन,राजन सिह, आदित्य सिह, अनुभव तिवारी, शेषनरायण शर्मा एवं अविनाश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय छात्र नेता के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. एबीवीपी सदस्यों ने ईश्वर से उनके परिजनों को इस पीड़ा से उबरने की ताकत देने के लिए प्रार्थना भी की है.

You might also like

Comments are closed.