मोतिहारी : चंपारण के वरीय पत्रकार रामपुकार सिंह का निधन, पत्रकार प्रेस परिषद ने जताया शोक
एम के सिंह
पूर्वी चंपारण के नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल में निष्पक्ष पत्रकारिता का परचम लहराने वाले वरीय पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष 68 वर्षीय रामपुकार सिंह का शुक्रवार की रात्रि निधन हो गया. इलाज के दौरान उन्होंने रक्सौल के डंकन अस्पताल में अंतिम सांसे ली.
बता दें कि वरीय पत्रकार रामपुकार सिंह लम्बे अरसे से बीमार चल रहे थे. पूर्व में उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी. इसी बीच अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें शुक्रवार की रात्रि रक्सौल स्थित स्थानीय डंकन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई.
हरदिल अजीज एवं व्यक्तित्व के धनी वरीय पत्रकार रामपुकार सिंह सन 1990 से पत्रकारिता जगत में सक्रिय थे. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से अपने कैरियर की शुरुआत की और आजीवन उससे जुड़े रहे. बिहार सरकार के मान्यता प्राप्त पत्रकार होने के साथ ही वे करीब डेढ़ दशक तक रक्सौल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे. स्व सिंह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके बड़े पुत्र मनीष सिंह भी वरीय पत्रकार हैं और लम्बे अरसे तक हिंदुस्तान टाइम्स व हिंदुस्तान दैनिक कार्यालय को अपनी सेवाएँ दी है. जबकि, दूसरे पुत्र ई अशोक कुमार अभियंता हैं. उनके तीसरे पुत्र आशिष कुमार शिक्षक हैं.
वहीं वरीय पत्रकार रामपुकार सिंह के निधन की खबर मिलते ही चंपारण के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पत्रकार प्रेस परिषद की बिहार राज्य इकाई ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने आज एक शोक संदेश जारी कर कहा कि वरीय पत्रकार रामपुकार सिंह के निधन से चंपारण एवं सूबे बिहार में निष्पक्ष एवं मूल्य आधारित पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. वहीं पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर, अमरेश कुमार, प्रदेश महासचिव प्रभाष कुमार, प्रदेश सचिव समीर कुमार सरकार, परिषद् के पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष डीएन कुशवाहा, परिषद् के जिला संरक्षक डॉ दीपक कुमार, पत्रकार योगेंद्र नाथ शर्मा, रामबालक ठाकुर, शशिकांत सिंह, संजय पांडेय, नागेंद्र शर्मा, नवीन कुमार, नुरुल होदा, जयप्रकाश उपाध्याय, बच्चा गिरि, रविन्द्र कुशवाहा, सत्यदेव प्रसाद, दीनानाथ पाठक एवं रत्नेश्वरी शर्मा सहित दर्जनों पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया.
Comments are closed.