Abhi Bharat

सीवान : बिहार न्यायिक सेवा में चयनित होकर किरण ने बढ़ाया जिले का मान

धर्मेंद्र गौरी यादव

सीवान में एकबार फिर से एक महिला ने अपने जिले का नाम रौशन किया है. शुक्रवार की देर रात जारी 30 वीं बिहार न्यायिक सेवा के रिजल्ट में सीवान की किरण ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है.

गौरतलब है कि 30वीं बिहार न्यायिक सेवा के लिए जारी रिजल्ट में सीवान के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल निवासी व झारखंड पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर स्व चंद्रमा सिंह की पुत्रवधु व अधिवक्ता राजीव रंजन की पत्नी किरण रंजन ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. 30वीं बिहार राज्य न्यायिक सेवा में किरण रंजन का चयन सिविल जज के पद के लिए हुआ है.

बताते चले कि किरण रंजन गोपालगंज जिले की बेटी हैं और इनका ससुराल सीवान के महुअल महाल में है. किरण फिलहाल मध्य प्रदेश में जिला अभियोजन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. किरण रंजन शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं. उन्होंने वर्ष 2006 में रांची विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पुरी की और यह हिन्दी माध्यम से अपने बैच की टाॅपर रही. वहीं किरण की इस उपलब्धि से उनके ससुराल महुअल महाल में खुशी का माहौल है. जहां दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने किरण रंजन को फोन कर के बधाई दी. वहीं हसनपुरा के पकड़ी पंचायत के मुखिया अनूप मिश्रा के साथ-साथ शिक्षक शुभनारायण सिंह, सीवान अधिवक्ता संघ के सह सचिव पंकज कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजीव रंजन, अधिवक्ता कमल किशोर सिंह व अधिवक्ता रोहित कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भी किरण को बधाई देते हुए जिले का मान बढाने की बातें कहीं.

You might also like

Comments are closed.