मोतिहारी : कल्याणपुर के कैथवलिया में खुला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, विधायक ने किया उद्घाटन
एम के सिंह
मोतिहारी में गुरुवार को केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित होने वाला जिला का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर आज से कल्याणपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती कैथवलिया गांव में शुरु हो गया. केसरिया-चकिया पथ पर कैथवलिया स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन जिले की प्रभारी सिविल सर्जन डॉ शकुंतला सिन्हा की उपस्थिति में कल्याणपुर के विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने फीता काट कर किया.
इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेवा के शुरु हो जाने से इस इलाके के लोगों खासकर गरीबों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस अति महात्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की महत्ती भूमिका है. पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर में इस योजना की शुरुआत करने के लिए केन्द्र एवं बिहार सरकार के साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी लोकेश कुमार को भी विधायक ने अपनी ओर से बधाई दी.
क्षेत्र की जनता से कैथवलिया अस्पताल पहुंच कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए विधायक ने कहा कि लोग अब अपने दिमाग से यह भ्रम निकाल दें कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज नहीं होता. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. वहीं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. शकुंतला सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि कैथवलिया का यह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सभी सुविधाओं से लैस है. यहां प्रसव सुविधा के अलावे ओपीडी एवं इमरजेंसी सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.
प्रभारी सिविल सर्जन ने आने वाले समय में कैथवलिया के इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सरकार हाइटेक सुविधा उपलब्ध कराएगी. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कल्याणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी शाही ने की जबकि आगत अतिथियों का स्वागत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हेल्थ मैनेजर राजीव भूषण मिश्रा ने किया.
इस मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ परमेश्वर ओझा, डीटीओ डॉ रामजीत राय, डीआईओ डॉ रविशंकर, डीएलओ डॉ पीके सिन्हा, डॉ सतीश कुमार सिन्हा, डॉ अमित कुमार, डीपीएम अमित अचल, कल्याणपुर की प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, बीडीओ विनीत कुमार, स्वास्थ्यकर्मी रवि कुमार, वरीय भाजपा नेता अरविंद नाथ गिरि, जिला भाजपा उपाध्यक्ष चुम्मन प्रसाद यादव, कल्याणपुर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नवल किशोर भगत, पूर्व मुखिया रामलाल प्रसाद गुप्ता,अवधेश तिवारी, हरदेव चौधरी, हरेन्द्र तिवारी, अवधकिशोर सिंह एवं मदन बैठा सहित सैकडों लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.