Abhi Bharat

मोतिहारी : शराब माफियाओं-अपराधियों पर नकेल कसेंगे केसरिया के नये पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार

एम के सिंह

दुनिया के पैमाने पर सबसे बड़े बौद्ध स्तूप के लिए प्रसिद्ध पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में शुक्रवार को नये पुलिस इंस्पेक्टर के रुप में अनिल कुमार ने अपना योगदान दिया. गुरुवार की देर शाम जिले के एसपी कार्यालय की ओर से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी थी.

योगदान देने के बाद नये पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि केसरिया पुलिस अंचल के सभी थानों में वैसे सभी पुराने एवं नवोदित अपराधियों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी, जो इलाके में अशांति फैलाने का काम करते हैं. एक सवाल के जवाब में नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि सूबे में लागू पूर्ण शराबबंदी के बीच चोरी-छुपे शराब का कारोबार करने वाले माफिया अब अपना कारोबार बंद कर लें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि एक-एक शराब कारोबारी को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को जनता को वास्तविक हितैषी बताते हुए अनिल कुमार ने आम लोगों और इलाके के जनप्रतिनिधियों से बेहतर पुलिसिंग के लिए सहयोग करने की अपील की.

यहां बता दें कि बीते दिनों मुहर्रम के जुलूस के दौरान जिले के ढाका अनुमंडल मुख्यालय में दो पक्षों में तनाव उत्पन्न होने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने के कारण जिले के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने ढाका के थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार को लाईन हाजिर करते हुए केसरिया के तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार आजाद को ढाका का नया थानाध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. अशोक कुमार आजाद के स्थानांतरण के कारण केसरिया में पुलिस इंस्पेक्टर का पद रिक्त हो गया था.

You might also like

Comments are closed.