Abhi Bharat

बेगूसराय : ट्रक हादसे में घायल महिला की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

नूर आलम

बेगूसराय में ट्रक हादसे में घायल महिला की मौत के बाद शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बखरी-मंझौल मुख्य पथ को जाम कर जमकर हंगामा किया.

बता दें कि गुरुवार की अहले सुबह बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के विश्वकर्मा चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने से दो महिला समेत छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं गंभीर रूप से घायल घाघरा निवासी महेंद्र ताँती की 45 वर्षीय पत्नी शांति देवी इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. जहां बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. गुरुवार की के देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं शुक्रवार को शव के पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बखरी- मंझौल मुख्य पथ को एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर बखरी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों को घाघरा पंचायत के मुखिया सूर्यकान्त पासवान, पूर्व मुखिया घनश्याम राय एवं स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद जाम को हटाया गया.

You might also like

Comments are closed.