Abhi Bharat

मोतिहारी : सरकारी स्कूल में पत्नी के बदले बच्चों को पढ़ा रहे पति को डीएम ने पकड़ा, बीईओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का भी दिया आदेश

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपनी शिक्षिका पत्नी के बदले स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे पति महोदय को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए मैडम को तत्काल निलंबित करने का आदेश दे दिया. इतना ही नहीं जांच के दौरान अनुपस्थित पाये गये इस स्कूल के सभी शिक्षकों को भी जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया. डीएम ने एक रसोइया को भी निलंबित किया है.

यह वाक्या जिले के रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के सतपीपरा राजकीय मध्य विद्यालय का है. यहां स्कूल जांच करने के दौरान डीएम ने एक आदमी को पकड़ लिया जो अपनी पत्नी के बदले स्कूल में पढ़ा रहा था. डीएम ने फौरन उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. रामगढ़वा प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए जिलाधिकारी रमण कुमार ने रामगढ़वा प्रखंड बीईओ के ऊपर भी कार्रवाई का आदेश दिया है.

वहीं जिलाधिकारी द्वारा आज की गई इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग के लापरवाह पदाधिकारियों एवं प्रतिदिन स्कूल जाने से कन्नी काटने वाले शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा है.

You might also like

Comments are closed.