Abhi Bharat

कटिहार : रंगदारी नहीं देने पर मवेशी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़क जाम-आगजनी

सुमन कुमार शर्मा

कटिहार में मंगलवार को एक मवेशी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना रौशना थाना के लाभा पुल के बाबूपुर के पास की है. वहीं हत्या से नाराज लोगों ने जिसके बाद लोगों ने मृत्तक के गांव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर में जमकर बवाल काटा.

बता दें कि कटिहार-गेड़ाबाड़ी मार्ग में शव के साथ के आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे लोगो का आरोप था कि बीती रात इस गांव के जमाल को लाभा पुल के पास रंगदारी नहीं देने के आरोप में पिता और उनके तीन पुत्रों ने मिलकर मवेशी मजदूर की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसके बाद इलाज क्रम में सात बच्चों के पिता घायल जमाल की मौत हो गई. जमाल मवेशी मजूदर का काम करता था.

बताया जाता है कि सोमवार की शाम वह चार सौ रूपये मजदूरी पर कोढ़ा से मवेशी लेकर बंगाल कुमेदपुर जा रहा था. इसी क्रम में लाभा पुल के पास कुछ लोगो ने इन से रंगदारी की मांग करने लगें. जिस पर उसने दूसरे व्यापारी का मवेशी होने का हवाला देते हुए खुद को मजदूर बताया. मगर उनलोगो ने जमाल के साथ उसके भाइयो को भी पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह दो भाई बच कर निकल गये मगर घायल जमाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उनके गांव के लोग कटिहार-गेड़ाबाड़ी सड़क जाम कर मुआवजे साथ इंसाफ की मांग की.

वहीं पुलिस मॉब लिंचिंग जैसे आरोप को पूरी तरह ख़ारिज करते हुए पीड़ित पक्ष द्वारा लगाये गये पिता-पुत्रो पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए, इसे प्रथम दृष्टया व्यवसाई रंजिश का मामला बता रही है. हालांकि पुलिस ने रंगदारी के बिंदु पर भी जाँच करने की बात कही है.

You might also like

Comments are closed.