गोपालगंज : पुलिस ने 36 घंटे के अंदर चुराई गयी मूर्तियों को किया बरामद
हितेश कुमार
गोपालगंज में बुधवार की देर रात बनौरा गांव स्थित रामजानकी मंदिर से मंदिर पर ठहरा एक साधु भगवान श्रीराम, सीता तथा लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चुराकर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने 36 घंटे के अंदर बरामद कर लिया.
शनिवार को थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि मूर्ति बरामद करने के लिए सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. जहां कुछ सुराग मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक टीम गठित की. इस टीम सबसे पहले सीमावर्ती सिवान जिले के तिलमापुर स्थित एक मोड़ पर गए साधु गोपाल महतो उर्फ बाबा त्यागी को नाटकीय ढंग से हिरासत में ले लिया.
साधु बाबा त्यागी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने उसके घर महमदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में छापेमारी की. जहां मवेशियों के चारे में छिपाकर रखी गई चुराई गई तीनों मूर्तियों के अलावे सात अन्य मूर्तियां भी बरामद की गई. इस दौरान पुलिस ने साधु की बाइक को भी जब्त कर लिया. फिलहाल, हिरासत में लिए गए साधु से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Comments are closed.