हैवानियत : गोपालगंज में 10 वर्षीय बच्ची के कान में घुसेड़ी लकड़ी, गंभीर हालत में बच्ची पटना रेफर
अतुल सागर
गोपालगंज में एकबार फिर हैवानियत देखने को मिली है. जहाँ बारात के दौरान बैलून फोड़ने को लेकर उपजे विवाद में बारात देखने गयी एक बच्ची के कान में लकड़ी घुसेड़ दिया गया. जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गयी. वहीं गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से चिकित्सको ने उसे पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. घटना फुलवरिया थानाक्षेत्र के सेलारकला गांव की है.
जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय पीडिता का नाम अलका कुमारी है. वह सेलारकला निवासी तूफानी यादव की बेटी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सेलारकला गांव में धुरंधर राय के घर बरात आई हुई थी. बारात में सजावट के लिए गुब्बारे लगाये गए थे. इसी गुब्बारे से गांव के बच्चे खेल रहे थे. गुब्बारे से खेलने से नाराज पड़ोसी ने बांस की लकड़ी को मासूम अलका के कान में घुसेड़ दिया. जिससे घटना के दौरान ही वह चिल्लाने लगी. लगातार खून बहने के बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया.
वहीं घायल अलका की माँ के बयान पर फुलवरिया थाना में गांव के ही विनोद राय को नामजद किया गया है. फुलवरिया थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. बता दें कि सेलारकला गांव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का मायका भी है.
Comments are closed.