Abhi Bharat

गोपालगंज : ऑर्केस्ट्रा देखने के विवाद में बाराती व गांव वालों में जमकर हुई मारपीट, दो की मौत

राजेश कुमार

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में मंगलवार की देर रात बारात के दौरान आर्केस्ट्रा देखने के विवाद में ग्रामीणो व बारातियो में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी हो गए. वहीं दो की मौत इलाज के दौरान सीवान सदर अस्पताल में हो गई. मृत बरातियों में समस्तीपुर जिले के रेलवे कॉलोनी निवासी रविंद्र प्रसाद मंडल का 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार तथा समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के जितवा निजामत निवासी प्रमोद शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र सोमू शर्मा शामिल है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी आकाश कुमार रोशन कुमार, दीपू कुमार, अनुपम शर्मा तथा कृष्णा शर्मा को उपचार के लिए सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया गया है.

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात धर्मेंद्र कुमार शर्मा की बारात छपरा ब्रह्मपुर से मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी सुदामा शर्मा के घर आयी थी. जहां ऑरकेस्ट्रा का भी आयोजन था जिसमे कुर्सी पर बैठने को लेकर बरातियों व ग्रामीणों में झड़प हो गई. इसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे. इस दौरान सड़क पर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आकर दो बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जबकि झड़प व मारपीट में छह अन्य जख्मी हो गए.

सभी को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान सोनू शर्मा व अमरजीत प्रसाद की मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूल्हे के भाई रविंद्र कुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि दोनों की मौत पिटाई से हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.