Abhi Bharat

दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा के बलुआहा से गंडौल के बीच कोसी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के पहुंच पथ का किया उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

दरभंगा जिला के बिरौल में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा जिलान्तर्गत बलुआहा से गंडौल के बीच कोसी नदी पर 404 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के पहुंच पथ का गंडौल से बिरौल (हॉटी-कोठी) दरभंगा तक विस्तारीकरण का उद्घाटन रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर किया.

इस अवसर पर पंचायत सरकार भवन बिरौल एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम तथा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत पंचायत सुविधा केंद्र का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ने इसका निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पंचायत सुविधा केंद्र में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी का कैलेंडर, हैंड कैलेंडर तथा टेबल कैलेंडर का विमोचन किया. जिसमें लोक सेवाओं का अधिकार कानून एवं लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून की पूरी जानकारी उल्लेखित है. इस कैलेंडर को लोगों के बीच वितरित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इन दोनों अधिकार कानूनों के तहत मिलने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकें.

वहीं मुख्यमंत्री के स्वागत में स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. पंचायत सरकार भवन बिरौल के प्रवेश द्वार पर स्थायी रूप से लिखे गए गांधी जी द्वारा बताये गये सात सामाजिक पापों का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. पंचायत सरकार भवन प्रांगण में मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया. मुख्यमंत्री ने यहां मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को चाबी प्रदान की.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे इस बात की काफी प्रसन्नता है कि सहरसा जिलान्तर्गत बलुआहा से गंडौल के बीच कोसी नदी पर 404 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से उच्चस्तरीय आरसीसी पुल सह पथ परियोजना का उद्घाटन हुआ है, जिसका बहुत पहले ही निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा कि इससे सहरसा और दरभंगा के बीच दूरी कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में ही कोसी और मिथिलांचल को जोड़ने की योजना पर काम शुरू हुआ था. इस क्रम में कमला नदी पर पुल और पहुँच पथ बना. बलुआहा में 531 करोड़ रुपये की लागत से पुल और 404 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 10 मीटर चैड़ाई वाले 12.67 किलोमीटर लंबे पथ का निर्माण कराया गया, जिसमें दो बड़े तथा 11 छोटे पुल शामिल हैं. इसके लिए 93 करोड़ 85 लाख रुपये भू-अर्जन पर खर्च किये गये, इस प्रकार कुल 950 करोड़ रुपये की लागत से पुल और पहुंच पथों का निर्माण किया गया. उन्होंने कहा कि अब दरभंगा से सहरसा जाने के लिए मात्र 42 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. वर्ष 2009 से हमलोग इस काम में लगे हुए थे जो आज पूरा हुआ है. वहीं कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से बिरौल से सहरसा तक का सफर तय किया और सड़क का निरीक्षण भी किया.

जनसभा को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, बिहार राज्य योजना पर्षद के सदस्य श्री संजय झा, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. वहीं इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी, विधायक जीवेश मिश्रा, विधायक अमरनाथ गामी, विधायक रत्नेश सदा, विधायक शशिभूषण हजारी, विधान पार्षद दिलीप सहनी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, बिहार प्रषासनिक सुधार मिषन सोसाइटी की अपर मिशन निदेशक प्रतिमा वर्मा, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, जीविका दीदियां, पथ निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंतागण एवं आमलोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.