छपरा : टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में नामांकन में धांधली का आरोप लगा छात्रों ने किया हंगामा
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी
छपरा के जलालपुर प्रखंड के जीएस बंगरा गांव स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों ने प्राचार्य पर व्यापक पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
इस दौरान अभ्यार्थियों का कहना था कि नामांकन के लिए कई अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली की गई है और मेघा सूची में व्यापक पैमाने पर धांधली बरती गई है. शिकायत करने के बावजूद नामंकन लिस्ट प्रकाशन किया गया है जिस अभ्यर्थी का काउंसलिंग के समय 67% अंक था उसको बढ़ा कर 80% प्रतिशत कर मेधा सूची का प्रकाशन किया गया है. अभ्यार्थियों का आरोप था कि जब से यह प्रचार्य आए तब से लेकर नामांकन में पैसे का बोलबाला रहा है मामले को भड़काता देख प्राचार्य छात्रों मीडिया से कुछ भी बोलने से बचते रहे और धीरे से निकलते बने.
हालांकि हंगामा करने वालों के बीच जाकर इतना बोले कि मेधा सूची पुनः तैयार किया जाएगा जो भी गलती हुई होगी उसे सुधारा जाएगा. कंप्यूटर की वजह से गलती हुई है. आश्वासन मिलने के बाद ही अभ्यर्थियों का हंगामा शांत हुआ. हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों में विपुल कुमार, संजीत कुमार, सुमन कुमारी, चंदा कुमारी, प्रभात कुमार, सोनम कुमारी, विकास कुमार, लाल बिहारी शाह आदि दर्जनों छात्र शामिल थे.
Comments are closed.