Abhi Bharat

छपरा : उत्तर बिहार में खुलेगा राज्य का दूसरा एम्स का अस्पताल – केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री

धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी

छपरा के जलालपुर में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि राज्य का दूसरा एम्स उत्तर बिहार में खुलेगा. जिससे उत्तर बिहार के आठ जिले लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि इन जिलों की बड़ी आबादी के स्वास्थ्य सुविधा के लिए केन्द्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. अश्वनी चौबे रविवार को सामुदायिक अस्पताल जलालपुर के परिसर में पटना एम्स के डॉक्टरों द्वारा आयोजित मेगा मेडिकल कैंप के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बिहार के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला लगाने के लिए विभाग की ओर से बारह- बारह लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. साथ ही देश भर के गांवों में स्थित डेढ़ लाख स्वास्थ केन्द्रो को  विकसित किया जा रहा है. आयुष्मान मित्र योजना देश का अनोखा योजना है, जिसमें राज्य के पांच करोड़ की आबादी लाभान्वित होंगी. मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल खोली जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीपीएल तथा गैर बीपीएल श्रेणी के मरीजों को गंभीर बिमारी होने पर इलाज के लिए राष्ट्रीय आरोग्य निधि से दस लाख रुपए तक की सहायता दी जा रही है. जिसका लाभ आज हजारों लोग उठा चुके हैं. समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बहुत खुशी है कि आज मेरे क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगा है. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की भी चर्चा की.

समारोह को सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि व जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, अमनोर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, वंशीधर तिवारी, शिक्षक उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय , संत दामोदर दास उदासीन बाबा, राजेश सिंह ने  संबोधित किया, संचालन विजयानंद तिवारी ने भी संबोधित किया.

You might also like

Comments are closed.