Abhi Bharat

छपरा : दाउदपुर में जब्त शराब पर चला रोड रोलर, तीन हजार लीटर शराब किया गया नष्ट

अमीत प्रकाश

छपरा के दाउदपुर में बुधवार को विभिन्न जगहों से जप्त की गई साढ़े तीन हजार लीटर अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया. इस मौके पर डीएम हरिहर प्रसाद और एसपी हरि किशोर राय व उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार भी मौजूद रहें, जिनकी उपस्थिति में रोलर चलाकर शराब को नष्ट किया गया.

बता दें कि बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत 1 अप्रैल 2016 से किसी भी प्रकार के शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर विभिन्न ब्रांडों के शराब को बड़े पैमाने पर जप्त किया था. जिसे नष्ट करने में 2 घण्टे से अधिक का समय लगा. आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद पहुंचे डीएम व एसपी ने खुद अपने देखरेख में शराब को नष्ट करवाया. जबकि कुछ प्रक्रिया पूरी नही के कारण देशी शराब को नष्ट नही किया गया. वहीं डीएम ने कहा कि शराबबंदी के बाद जप्त शराब का नष्टीकरण प्रशासनिक कार्रवाई की एक बड़ी मुहिम है. इस मुहिम के तहत बारी-बारी से जिले के सभी थानों में जप्त कर रखी गई शराब को पूरी तरह से नष्ट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक जप्त शराब का एक चौथाई हिस्सा नष्ट किया जा चूका है. सभी थानाध्यक्षो को शख्त निर्देश है कि वे हर हाल में अपने थाना क्षेत्रों में पूर्ण शराबबंदी तय करें. इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी. वहीं एसपी ने बताया कि अबतक जिला में 90 हजार लीटर देशी और विदेशी शराब जप्त किया गया है. जिसमें 22 हजार पूर्व में नष्ट कर दिया गया है.

मौके पर मांझी बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, एकमा इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, मुखिया प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.