Abhi Bharat

छपरा : राजेन्द्र कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवको ने शुरू किया स्वच्छता जन जागरूकता अभियान

धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी

छपरा के राजेंद्र कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों के ग्रुप द्वारा मगाईडीह नामक ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को प्रातः 8:00 बजे स्वच्छता समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन एनएसएस समन्वयक हरिश्चंद्र एवं पूर्व कोऑर्डिनेटर डॉ वी वी त्रिपाठी एवं करिंगा पंचायत पूर्व मुखिया सुनरपति देवी, नोडल अफसर विभु कुमार, टीम लीडर आलोक कुमार गुप्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लड़के लड़कियों की उपस्थिति में किया गया.

नोडल अफसर प्रोफेसर विभु कुमार स्वच्छता जन जागरूकता अभियान निकाला गया. इसमें प्रमुख रुप से खुले मे शौच से मुक्ति का आह्वान एवं शौचालय को प्रतिष्ठा का प्रश्न बताते हुए अपनाने हेतु का आह्वान किया गया. पोलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी गयी. नालियों मे पालिथिन के थैले को नालियों मे न फैकने की सलाह दी गयी. ग्रामीण इलाके के बच्चे बच्चियों को भोजन के पहले एवं शौच के बाद हाथ धोने एवं प्रतिदिन स्नान के लिए प्रेरित किया गया.

रैली न्यू लाईफ कोचिंग सेंटर से निकली जो विभिन्न गलियों से होते पुनः वही समाप्त हुई फिर एक ओर जन-संवाद स्थापित किया गया. जन-संवाद कार्यक्रम के अंत मे टीम हेड लीडर आलोक कुमार गुप्ता ने सबो से प्रार्थना की स्वच्छ मगाईडीह एवं हरीत मगाईडीह के लिए की संकल्पित होकर काम करेगे.

You might also like

Comments are closed.