Abhi Bharat

छपरा : एलआईसी एजेंट की गुंडागर्दी, वेब पत्रकार के घर में घुस किया जानलेवा हमला-मारपीट

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/QJh35eSk-Ug

छपरा में एक एलआईसी एजेंट की गुंडागर्दी देखने को मिली है. जहां दबंग एलआईसी एजेंट ने एक वेब पत्रकार के घर में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए न सिर्फ जमकर मारपीट की बल्कि पत्रकारिता छुड़ा देने की धमकी देते हुए पत्रकार की जेब से नकद दो हजार रुपये और उसकी टाइटन कम्पनी की कीमती कलाई घड़ी को लूट लिया. पीड़ित पत्रकार का नाम संजय कुमार पांडेय है और वे छपरा से संचालित न्यूज पोर्टल न्यूज़ फैक्ट के लिए पत्रकारिता एवं संपादन का काम करते हैं.

बताया जाता है कि आरोपी एलआईसी एजेंट का नाम कन्हैया कुमार सिंह है, जो कि दबंग एवं गुंडा प्रवृति का आदमी है. कन्हैया सिंह खैरा थाना क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 12 में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर उस पर निर्माण कार्य करा रहा था. जिसकी किसी ने थाना और सीओ के जनता दरबार मे शिकायत की थी. जनता दरबार मे पुलिस और प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने के आदेश के बावजूद कन्हैया सिंह वहां निर्माण कार्य जारी रखे हुए था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच निर्माण कार्य को रुकवाते हुए सभी निर्माण सामग्रियों को जब्त कर लिया.

इस पूरे घटनाक्रम की खबर पत्रकार संजय पांडेय ने अपने यहां पोर्टल में प्रकाशित कराई थी. जिससे नाराज कन्हैया सिंह अपने कुछ गुंडों के साथ बुधवार की सुबह पत्रकार कन्हैया सिंह के घर पर हमला बोल दिया और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की. वहीं संजय पांडेय को जमीन पर पटक जान मारने की नीयत से वहां रखे एक भारी भरकम गमले से उनके ऊपर प्रहार किया जिसे पत्रकार ने किसी तरह करवट बदल अपना बचाव किया. तब कन्हैया सिंह ने अपने पैरों से पत्रकार की गला दबाकर हत्या करनी चाही. तब तक पत्रकार के परिजन और आसपास के लोगों ने पहुंच बीच-बचाव किया तो पत्रकार की जान बच सकी. इसके बाद कन्हैया सिंह पत्रकार की जेब से नकद दो हजार रुपया और हाथ मे से उनकी कलाई घड़ी को छीन कर साथियों संग पत्रकारिता छुड़ा देने की धमकी देते हुए चलते बना.

वहीं घटना के बाद से घायल पत्रकार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांचोंपरांत उन्हें गम्भीर अंदरूनी चोटों की तसदीक हुई. पीड़ित पत्रकार द्वारा इसकी छपरा एसपी और खैरा थाने को सूचित किया जा चुका है. वहीं घटना को लेकर वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (wjai) के एक शिष्टमंडल ने भी छपरा एसपी हरिकिशोर राय से मुलाकात की और दोषी एलआईसी एजेंट कन्हैया सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की. जिसपर एसपी ने शीघ्र ही विधि-संवत कार्रवाई किये जाने का शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया.

You might also like

Comments are closed.