Abhi Bharat

छपरा, लायन्स क्लब के पहली बार होगा वार्षिक अधिवेशन, डिप्टी सीएम व हेल्थ मिनिस्टर करेगें उद्घाटन

धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी

छपरा जिले में समाज सेवा के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा के तत्वावधान में आगामी 17 व 18 मार्च को दो दिवसीय जिला वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा. 37वें वार्षिक अधिवेशन का बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय व लायन्स क्लब इंटरनेशनल के निदेशक वीके लूथरा संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.

लायंस क्लब डिस्ट्रिक 322 ई के उपजिलापाल सह उत्तर बिहार के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ एसके पांडेय ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह आयोजन सारण की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व गौरवशाली धरती पर पहली बार हो रहा है जो स्थानीय लायंस/लियो क्लब छपरा सारण जिला इकाई के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. आयोजन में सम्पूर्ण बिहार व झारखंड के कुछ क्षेत्र के कुल 130 क्लबों से लगभग 700 डेलीगेट्स शामिल होने वाले है. बस स्टैंड के नजदीक राजेन्द्र सरोवर के समीप रेलवे के सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन के बाद स्वागत भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया जायेगा.

वहीं 18 मार्च को सुबह आठ बजे से राजेंद्र स्टेडियम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए विभिन्न क्लब द्वारा एक मार्च पास्ट निकाला जायेगा जिसमें आये हुए क्लब के हजारों प्रतिनिधि अपने ग्रुप के साथ शामिल होंगे. समापन सत्र में उपजिलापाल डॉ एसके पांडेय को डिस्ट्रिक गवर्नर चुना जायेगा. दो दिनों तक कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों पर चर्चा के साथ आगामी योजनाओं की घोषणा होगी.

प्रेस वार्ता दौरान आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक डॉ यूके पाठक, लायंस क्लब छपरा इकाई के अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, सचिव अजय कुमार सिन्हा,क्षेत्रीय निदेशक राजेश नाथ प्रसाद, मीडिया संयोजक गणेश पाठक, नवीन कुमार, आनंद कुमार अग्रहरि, रजनीश कुमार, प्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी, कबीर अहमद, अली अहमद आदि दर्जनों लायंस व लियो क्लब के सदस्य मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.