Abhi Bharat

बेगूसराय : रेलवे से छः सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अनसनकर्मियों के पक्ष में जाप ने किया रोड जाम, अन्य दलों ने भी दिया समर्थन

पिंकल कुमार

बेगूसराय में रेलवे विभाग से अपनी छः सूत्री मांगों को लेकर अनिशिचितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे क्रांतिकारियों के अनसन के तीसरे दिन जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा किया.

बता दें कि छः सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे सभी क्रांतिकारी साथी धीरे-धीरे बेहोश होते जा रहे हैं. अनशनकारियों में से एक शुभम कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. लेकिन अभी तक बेगूसराय रेलवे विभाग के द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया. जिससे आक्रोशित होकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रेलवे स्टेशन बेगूसराय के मुख्य द्वार होते हुए गगनभेदी नारे के साथ बेगूसराय शहर के एनएच 31 जाम कर दिया. वहीं इस छः सूत्री मांगों को लेकर जाम को समर्थन देने फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला अध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय व अन्य संगठन भी पहुंच गए. अनशनकारियों का कहना है कि बेगूसराय के 33 लाख यात्रियों के लिए हमारा अनशन सफल नहीं होगा, तब तक हमारी आमरण अनशन जारी रहेगा और आज शाम तक रेलवे विभाग के द्वारा आश्वासन नहीं मिला तो हम लोग उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे.

मौके पर युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजय कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर चौहान, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोतीलाल यादव, युवा शक्ति छात्र जिला अध्यक्ष कमल कुमार, शुभम कुमार, सुबोध पासवान, संदीप कुमार व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.