Abhi Bharat

बेगूसराय : बलिया सदर अस्पताल का हाल बेहाल, ड्यूटी पर नहीं आते कोई भी चिकित्सक

पिंकल कुमार

https://youtu.be/OZZLYnmHbqQ

बेगूसराय में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. ताजा मामला बलिया सदर अस्पताल का है. जहां एक आंगनवाड़ी सेविका को करंट लगने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया तो घंटों इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं पहुंचे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां जो भी डॉक्टर पदस्थापित है इसी तरह अपने रसूख के दम पर अस्पताल से गायब रहते हैं.

बता दें कि सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका केंद्र संख्या 39 अनिता कुमारी को करंट का झटका लग गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घंटों से आंगनवाड़ी सेविका इलाज के लिए प्रतीक्षारत रही.

इस बात से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है जब सरकारी कर्मी के साथ यह स्थिति है तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोग कितने परेशान होते होंगे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस अस्पताल में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी अपने रसूख और पैसे के बल पर सिर्फ कागजी ड्यूटी करते हैं और अस्पताल नहीं आते हैं. जब डॉक्टर ड्यूटी नहीं करेंगे और समय पर लोगों का इलाज नहीं होगा तो लोग बेमौत मर ही जाएंगे तो क्या मतलब है एसे अस्पताल रखने का,बंद कर दिया जाए.

You might also like

Comments are closed.