Abhi Bharat

बेगूसराय : बलिया के नौरंगा दियारा में एसटीएफ और पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन, हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

नूर आलम / पिंकल कुमार

बेगूसराय से बड़ी खबर है. जहां बलिया थाना क्षेत्र स्थित नौरंगा दियारा में एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में दो तरफा गोलीबारी के बाद चार अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. कुछ अपराधियों के फरार होने की आशंका को लेकर एएसपी के नेतृत्व में कॉम्बिंग ऑपरेशन लगातार जारी है. हालांकि दो तरफा गोलीबारी से इनकार करते हुए अवकाश कुमार ने हथियार एवं गोली के साथ चार अपराधियों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है, इसके बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके का कुख्यात अपराधी रुदल यादव अपने साथियों के साथ भारी मात्रा में हथियार समेत नौरंगा दियारा में मौजूद है. इसके बाद करीब 11:30 बजे एसटीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों ने पूरी तैयारी के साथ अपराधियों को दियारा में घेर लिया. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसका जबाव पुलिस ने भी दिया तथा 15 से 20 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. लेकिन फायरिंग के बीच पहले से ही अलर्ट पुलिस टीम ने रुदल यादव समेत चार अपराधियों को पकड़ लिया.

वहीं पकड़े गए अपराधियों के पास से एक राइफल, एक पिस्टल, तीन देसी पिस्तौल एवं 50 से अधिक गोली बरामद किया गया है. गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. विस्तृत जानकारी ऑपरेशन से पुलिस टीम के आने बाद ही पता चल सकता है.

You might also like

Comments are closed.