Abhi Bharat

बेगूसराय : उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन

नूर आलम

बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा दो पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चमथा गोपटोल में गुरुवार को उन्नयन कार्यक्रम के तहत स्थानीय मुखिया राकेश कुमार एवं बीईओ निर्मला कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि स्मार्ट क्लास का उपयोग कर बच्चे पढ़ाई में स्मार्ट बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल को प्राइवेट स्कूल की तरह हाईटेक बनाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान है. निर्मला कुमारी ने कहा कि निजी विद्यालय की तरह बच्चे अब सरकारी विद्यालय में भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से अपनी पढ़ाई में उपभोक्ता सिद्ध कर सकेंगे.

मौके पर संकुल समन्वयक धनंजय कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश ठाकुर, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष सनोज कुमार राय, शिक्षक राजीव कुमार मिश्रा, श्याम बाबू कुमार, जयप्रकाश यादव मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.