बेगूसराय : भाई को बचाने आई बहन की गोली मारकर हत्या

नूर आलम

बेगूसराय बलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड नंबर एक निवासी सोनेलाल तांती की विवाहिता पुत्री रिंकू कुमारी 40 वर्ष को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रिंकू देवी शनिवार की संध्या अपने ससुराल परिहारा से मायके मथुरापुर आई थी.
बताया जाता है कि सोने लाल ताती का पुत्र राम शंकर ताती देर संध्या मजदूरी करके वापस अपने घर आ रहा था. वहीं गांव के पंचायत भवन के समीप प्रभु यादव अपने अन्य साथियों के साथ रामशंकर तांती को रोककर उसके साथ मारपीट करने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर रामशंकर ताती की बहन रिंकू देवी घटनास्थल पर पहुंची एवं अपने भाई को बचाने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान अपराधियों ने रिंकू देवी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये.
वहीं परिजनों ने हत्यारे के गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के स्टेशन चौक के समीप शव को रखकर टायर जला जाम कर दिया. स्थानीय पुलिस ने प्रभु यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं रिंकू देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया.
Comments are closed.