Abhi Bharat

बेगूसराय : मीडिया कॉन्क्लेव आयोजित, पत्रकारों का लगा जमावड़ा, लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर हुई चर्चा

पिंकल कुमार

बेगूसराय में रविवार को दिनकर कला भवन में मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. जिसमे भारतीय लोकतंत्र में मीडिया का भूमिका और चुनौतियो विषय पर चर्चा हुई और आए वक्ताओ ने प्रकाश डाला. मंच का संचालन प्रेम प्रकाश ने किया.

कान्क्लेव में आये प्रोफेसर कृपा शंकर चौबे ने कहा मीडिया की समाज में काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका है. मीडिया को लोकतांत्रिक व्यवस्था का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी जिम्मेदारी देश और लोगों की समस्याओं को सामने लाने के साथ-साथ सरकार के कामकाज पर नजर रखना भी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में मीडिया की कार्यप्रणाली और रुख पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सवाल यह है कि क्या मीडिया बदल रहा है ? क्या मीडिया के नैतिक पक्ष पर ऐसे सवाल जायज हैं ?आये वक्ताओं ने कहा आज कल मीडिया की परिभाषा चेंज होती हुआ नजर आ रही है. प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बस टीआरपी और विज्ञापन बटोरने में लगया है. महिला पत्रकार सिट्टू तिवारी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कल मीडिया सच्चाइ से दूर होती चली जा रही है. महिला पत्रकार के लिए पत्रकारिता बहुत मुश्किल है. महिला को हमेशा सॉफ्ट चेहरा माना जाता है. जिस वजह से उन्हें सिर्फ सॉफ्ट बीट ही दी जाती है इसके पीछे भी बहुत सारे कारण है. महिला पत्रकार को पोलिटिकल बीट हो या क्रिमिनल बीट उनसे दूर रखा जाता है. मीडिया में भी मेल (पुरुष) डोमिनेंट माइंडसेट है. उन्होंने यह भी बताया कि आज कल पत्रकार की हो रही हत्या और धमकी का एक कारण विज्ञापन भी है. किसी भी बड़े नेता या आदमी आपको विज्ञापन देता है वो आपको भिखारी से कम नही समझते तो ऐसे में आप उनके खिलाफ कुछ लिखते है तो क्या उम्मीद करते है.
एक वरिष्ट पत्रकार ने कहा कि आज कल बहुत सारे फेक न्यूज़ चलाए जा रहे है उसके बाद कर्टसी शेक भी माफी भी नही मांगी जा रही है. मीडिया का काम है सच को रूबरू करवाना.एक घटना पटना की है जहाँ एक रेप पीड़िता ने एक पत्रकार पर थूकने का काम किया. इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि लोगो की नज़र में हमारी इमेज क्या बनती जा रही है. कम्पटीशन अच्छी है मगर कम्पटीशन और टीआरपी की आड़ में झूठ और फरेब भी परोसा जाता है. जिससे लोगो का विश्वास टूट रहा है.

इस कार्यक्रम में गुप्तेश्वर पांडेय डीजीपी बीएमपी, डॉ बुद्धिनाथ मिश्रा, साहित्यकार एवं पत्रकार नौशाद यूसुफ, शिवेंद्र सिंह वरिष्ट पत्रकार, सिट्टू तिवारी बीबीसी बिहार, ओम प्रकाश, प्रशांत रवि, वरिष्ट फ़ोटो जॉर्नलिस्ट, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शालिग्राम सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु पाठक, पंकज झा, पवन बंधु, संतोष कुमार न्यूज़ 18, संतोष कुमार एनडीटीवी, मो आरिफ, नगर निगम मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार, पिंकल कुमार, जिग्नेश तरुण, राजीव झा व करण कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.