बेगूसराय : मंत्री श्रवण कुमार ने दिवंगत जदयू नेत्री सुधा वर्मा को दी श्रद्धांजलि
पिंकल कुमार
बेगूसराय में रविवार को आयोजित जदयू नेत्री सुधा वर्मा के श्राद्ध कर्म में संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुँच उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीँ मंत्री ने दिवंगत नेत्री की असामयिक मौत को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.
बता दें कि राजेंद्र नगर गाछी टोला सुधा वर्मा के पैतृक आवास पर मंत्री श्रवण कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिस समय समता पार्टी में हमारे बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, उसी समय से उनके साथ श्रीमती सुधा वर्मा एक सक्रिय, कर्मठ व सुयोग्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़ी. उन्होंने कहा कि वे जदयू पार्टी में भी बहुत सारे पद पर कार्यरत थी, उनकी मृत्यु से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुयी है. साथ ही मंत्री ने कहा कि शराबबंदी की सफलता के बाद दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने में भी बिहार सफल होगा. उन्होंने यह भी कहा कि बीपीएल के अंतर्गत के जितने भी गरीब परिवार हैं उन सभी परिवार को बिहार सरकार द्वारा आवास के साथ रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय, पूर्व एमएलसी रुदल राय, जदयू प्रवक्ता अरुण महतो, जिला महासचिव मुकेश राय, राकेश राय, अनिल पटेल, प्रोफेसर आलोक वर्धन, महासचिव अरुण अरविंद, सदर बीडीओ रविशंकर, सुधा वर्मा के पुत्र संजीव रंजन, व बेटी प्रीति रंजन सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.