बेगूसराय : भू-स्वामियों द्वारा जमीन की घेराबंदी के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

नूर आलम
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला के समीप जमीन मालिकों द्वारा अपनी जमीन की घेराबंदी एवं निर्माण कार्य करने के दौरान बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य को रोकते हुए एनएच 31 को करीब 3 घंटे तक जाम रखा. मौके पर बलिया पुलिस-प्रशासन के पहल पर जाम को हटाया गया.
बताया जाता है कि एनएच 31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप एनएच से दक्षिण रैयती भूमि को खरीद की गई. जमीन पर भू-स्वामियों के द्वारा घेराबंदी एवं निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने भाकपा माले के बैनर तले एनएच 31 को बाधित करते हुए स्थानीय प्रशासन एवं भू स्वामियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
वहीं सूचना पर सीओ अमृत राज बंधु, थानाध्यक्ष रामनिवास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया.
Comments are closed.