Abhi Bharat

बेगूसराय : जाप कार्यकर्त्ताओं ने नगर निगम की बदहाली के खिलाफ धिक्कार मार्च निकाल नगर आयुक्त का पुतला जलाया

नूर आलम

बेगूसराय नगर निगम की बदहाली से आक्रोशित होकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को धिक्कार मार्च निकालकर पावर हाउस चौक पर नगर आयुक्त का पुतला फूंका.

मौके पर युवा नेता समीर चौहान ने कहा कि नगर निगम को अगर नरक निगम कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित हो कर बेगूसराय के सैकड़ों लोग अपना कीमती धन और स्वास्थ्य खो चुके हैं. इसके बावजूद निगम प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है. शहर में अभी तक फॉगिंग नहीं हुई है. कभी-कभी अमीर लोगों के मोहल्ले में फॉगिंग कर कर्तव्य की इतिश्री समझ ली जाती है. हमारा संगठन लगातार आंदोलन चला रहा है. पूरे शहर में नालियों के ढक्कन खुले पड़े हुए है. टूटे हुए ढक्कन के कारण शहर में बड़ी दुर्घटना हो चुकी है. लगता है कि निगम प्रशासन उससे भी बड़ी किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के सामुदायिक शौचालयों के जीर्णोद्धार पर निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों का ठेला तो उजाड़ दिया गया. गरीबों की झोपड़ी तहस-नहस कर दी गई. लेकिन शहर में जो बड़े मॉल हैं, उनके अतिक्रमण पर और मेन रोड के अतिक्रमणकारियों पर निगम प्रशासन का डंडा कब चलेगा. शहरवासियों के समस्याओं की अनदेखी किसी भी कीमत पर नाकाबिले बर्दाश्त होगी. नगर निगम की कार्यशैली में परिवर्तन नहीं आया व व्यवस्था में सुधार नहीं आया तो जन आंदोलन होगा.

धिक्कार मार्च का नेतृत्व जाप जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर मदन पासवान, बिरजू कुमार, नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू, टुनटुन साह, नरेश पासवान, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अंजय कुमार, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, आशुतोष यादव, धर्मराज कुमार, अमित प्रभाकरण, राजा कुशवाहा, मो रियाद, सुधांशु कुमार, नीरज कुमार और नवीन कुमार उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.