Abhi Bharat

बेगूसराय : धूमधाम से मनी देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 133वीं जयंती, बीएमपी एसपी सुधीर कुमार भी रहें मौजूद

नूर आलम

बेगूसराय में रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 133 वीं जयंती प्रगतिशील चित्रांश मंच द्वारा आरसी एकेडमी स्कूल, पोखड़िया के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गयी.

जयंती समारोह की अध्यक्षता दिलीप कुमार सिन्हा ने की. वहीं समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर जरूरत आन पड़ी है कि हम अपने महापुरुषों की जीवनी, उनकी सादगी व उनके असाधारण व्यक्तित्व से अपने बच्चों को अवगत कराएं. आज बच्चे अपने महापुरुषों के कृतित्व को भूलते जा रहे हैं और पाश्चात तरीके को अपनाकर समाज की मुख्य धारा से भटक गए हैं. मंच के अध्यक्ष सहित सदस्य एवं अन्य लोगों ने राजेंद्र प्रसाद के जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं शहर के हर-हर महादेव चौक स्थित देशरत्न की आदमकद प्रतिमा स्थल पर भी देशरत्न की मनायी गई. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने की. जबकि संचालन डॉ चन्द्रशेखर चौरसिया ने किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राजेन्द्र बाबू सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति थे. उनका संपूर्ण जीवन अनुकरणीय है. जदयू नेता अब्दुल हलीम ने कहा कि राजेन्द्र बाबू कौमी एकता के प्रबल समर्थक थे.

मौके पर केआरपी जुबी कुमारी, वरीय प्रेरक हरिनंदन महतो, नवल साहनी, जमील अहमद, अबुल कलम खालिद, सुजीत कुमार, ममता कुमारी, मुशर्रफ, शंभू पासवान, शंकर रजक, रेणु देवी सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया. वहीं जयंती समारोह में बीएमपी एसपी सुधीर कुमार भी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.