Abhi Bharat

बेगूसराय : आरक्षण के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद ने सिर मुंडाकर सीएम की अर्थी यात्रा निकाली

पिंकल कुमार

बेगूसराय में बुधवार को आरक्षण के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस जमकर प्रदर्शन किया. वीर कुंवर सिंह चौक से निकले सीएम के अर्थी जुलुस शहर भर में घुमाने के बाद ट्रैफिक चौक पर दाह संस्कार कियागया. वहीं इस मौके पर युवाओं ने अपना सिर मुंडवाकर आरक्षण के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया.

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण नेता लोग मेधा की हत्या कर रहे हैं. देश को खोखला बना रहे हैं. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने भी आरक्षण को एक सीमित समय के  लिए ही लागू करने के लिए कहा था. मंडल कमीशन को लागू हुए 27 साल बीत गए हैं. अब इसकी समीक्षा करने की जरूरत है. राष्ट्रीय स्तर पर आरक्षण जैसे  अति संवेदनशील विषय पर विमर्श की जरूरत है.

प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि एक तो पहले से ही आरक्षण के बोझ से युवाओं की कमर टूट रही है. ऊपर से बिहार के मुख्यमंत्री ने आउटसोर्सिंग में आरक्षण, निजी क्षेत्र में आरक्षण और अब प्रोन्नति में आरक्षण की बात कर एक खास वर्ग के युवाओं को मायूस करने का काम किया है. आक्रोशित होकर युवा आज सड़क पर उतर आए हैं. हम लोग आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करते हैं. अमीर लोग चाहे किसी भी जाति के हो उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. गरीब लोगों को आरक्षण के लाभ से किसी भी कीमत पर वंचित नहीं किया जाना चाहिए. इस मांग की पूर्ति के लिए अनवरत रूप से जारी रहेगा हमारा संघर्ष.

You might also like

Comments are closed.